भारत के विभिन्न राज्यों में कई तरह की योजना शुरू की जाती हैं ठीक इसी प्रकार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा Ladli Bahna Yojana जरूरतमंद महिलाओ के लिए 2023 में शुरू की गई जिसका मूल उदेश्य महिलाओ को आर्थिक सहायता देना , उन्हे पोषण प्रदान करना एवं उन्हे सशक्त बनाना हैं।
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओ को तकरीबन 1250 रुपये की धन-राशि प्रतिमाह प्रदान की जाती हैं जिससे वे सशक्त बन सके और उनका उद्दार हो। आइए यहाँ पर हम इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं जैसे इस योजना का उदेश्य, इसके लाभ, इसमे आवेदन करने की प्रक्रिया और इसके लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी।
मुख्य लाभ |
---|
Ladli Behna Yojana का मुख्य लाभ इस योजना के तहत पात्र महिलाओ को 1250 रुपये की धन राशि Direct Benefit Transfer (DBT) के द्वारा प्रदान करना हैं। यानि इस योजना के माध्यम से पात्रता रखने वाली 21 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम आयु की महिलाओ को यह धन-राशि हर महीने मिलेंगी। |
लाड़ली बहना योजना का उदेश्य

लाड़ली बहना योजना के उदेश्य इस प्रकार हैं:-
- इस योजना के माध्यम से महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना
- सशक्त होने के कारण वे परिवार में अपने निर्णय ले सके इस काबिल बनाना
- उनके पोषण में सुधार करना
- सामाजिक रूप से महिलाओ को मजबूत बनाना
लाड़ली बहना योजना के लिए निराधारित पात्रता (Eligibility)
इस योजना के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार हैं।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला मध्यप्रदेश की रहवासी होनी चाहिए।
- विवाहित, विधवा एवं तलकशुदा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
- महिला की आयु 21 साल से ऊपर और 60 साल से काम होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला का वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा (link) होना चाहिए।
- calendar के हिसाब से चल रहे साल के जनवरी महीने में 21 साल आवेदक महिला के पूर्ण होने चाहिए।
लाड़ली बहना योजना के लिए निर्धारित शर्ते
इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए कुछ निर्धारित शर्ते भी हैं जिसका पालन होना आवश्यक हैं जैसे आवेदनकर्ता महिला या उसके परिवार का कोई व्यक्ति आयकरदाता नहीं होना चाहिए और 5 एकड़ से अधिक कृषि जमीन उनके पास नहीं होनी चाहिए। इसके सिवा आवेदिका या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। साथ ही 1250 रुपये से ज्यादा रुपये की कोई योजना में आवेदनकर्ता लाभ न ले रही हो।
लाड़ली बहना योजना के लिया अपात्र महिलाएं
निम्नलिखित श्रेणी में आने वाली महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र हो सकती हैं।
- जो महिलाएं सरकारी दफ्तर में काम कर रही हैं और 1250 रुपये से अधिक मासिक आय ले रही हैं।
- जिन महिला के परिवार का कोई व्यक्ति किसी सरकारी दफ्तर में काम कर रहा हैं।
- जिन महिलाओ के पास 4 पहिये वाली कोई गाड़ी हैं ट्रैक्टर के सिवा।
- जिनका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं और DBT शक्रिय नहीं।
- जो महिलाएं मध्यप्रदेश की रहेवासी नहीं हैं।
- जिनके परिवार की आय 2.5 से लाख से अधिक हैं वे भी अपात्र गिनी जाएगी।
- जो महिलाएं अविवाहित हैं वो भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती।
लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज (Document Required)
योजना में आवेदन करने के लिए निम्नन-लिखित दस्तावेज जरूरी हैं।
जरूरी दस्तावेज (Documents) |
---|
समग्र आईडी (सदस्य आईडी) |
आधार कार्ड |
समग्र पोर्टल में रजिस्टर मोबाईल नंबर |
बैंक खाता (आधार कार्ड लिंक होना चाहिए) |

ध्यान रहे: आवेदांकर्ता महिला के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए एवं DBT डायरेक्ट ट्रानफेर प्रक्रिया शक्रिय होनी चाहिए।
आवेदन करने से पहेले की तैयारी
- आधार समग्र eKYC करले: समग्र पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड को OTP या उंगली बाइओमेट्रिक सिस्टम से जोड़ ले
- बैंक अकाउंट: व्यक्तिगत बैंक अकाउंट बना ले
- DBT: बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक करवा ले और DBT चालू करवा ले।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित सूचनों का पालन करे:-
- Ladli Bahna Yojana में आवेदन करने के लिए ग्राम-पंचायत, आंगनबाड़ी, उक्त प्रपत्र कैम्प या फिर वर्ड कार्यालय में जाए और इस योजना के लिए प्रपत्र (फोरम) प्राप्त करे।
- इस फोरम को ध्यान से भर के वहीं पर submit करे और वहाँ से इसकी पुष्टि करने के लिए एक पावती प्राप्त करे।
- यह पावती आपको WhatsApp द्वारा भी pdf में दी जा सकती हैं।
- आवेदन करने की प्रक्रिया में आपको कोई चार्ज नहीं देंना होता ये सम्पूर्ण रूप से निशुलक होंगी।
- इसके बाद आपके आवेदन फोरम की जांच की जाएगी और स्वीकृति देने के बाद आपकी प्रक्रिया Online Process में बढ़ेगी।
- आवेदन कर्ता महिलाओ को परिवार की समग्र आईडी, खुद की समग्र आईडी और खुद का आधार कार्ड ले जाना जरूरी हैं।
- आवेदन की स्थति आप https://cmladlibahna.mp.gov.in/LBYApplicationStatus.aspx के माध्यम से जान सकते हैं।

Ladli Bahna Yojana आवेदन और भुगतान की स्थिति कैसे जाने
- Ladli Bahna Yojana में आवेदन स्थिति और भुगतान स्थिति देखने के लिए सबसे पहेले https://cmladlibahna.mp.gov.in/ इस वेबसाईट पर जाए जो इसकी आधिकारिक वेबसाईट हैं।
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको पहेले ही पेज मेनू में आवेदन एवं भुगतान स्थिति दिख रहा होगा इसपे क्लिक करे।

- आवेदन या भुगतान स्थिति का जांच करने के लिए आपको आवेदन क्रमांक जो पावती में दिया होगा उसे दाखिल करना हैं या फिर आप समग्र/सदस्य आईडी दाखिल करे। इसके बाद आप कैपचा दाखिल करे और ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
- आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे और फिर आप खोजे बटन पर क्लिक करे। आपके सामने आवेदन स्थिति या भुगतान स्थिति या जाएगी।

तो इस तरह आप Cheif Minister Ladli Bahna Yojana का आवेदन स्टैटस और भुगतान स्टैटस चेक कर सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना के अन्य लाभ
इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश की महिलाओ को कुछ अन्य लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार हैं:-
- महिलाओ को प्रतिमाह आर्थिक सहायता मिलती हैं।
- उनके और उनके बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार आता हैं।
- महिलाओ को आर्थिक स्वावलंबन के लिए प्रेरणा मिलती हैं।
- आर्थिक सहायता की वजह से उनको परिवार के निर्णयों में अपनी बात रखने का मौका मिलता हैं।
तो इस तरह मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा जारी इस Ladli Behna Yojana का उदेश्य सराहनीय हैं और इससे मिलने वाले लाभ से महिलाओ का सशक्तिकरण होता हैं। इस लेख के माध्यम से मध्यप्रदेश की महिलाओ को लाड़ली बहना योजना के लिए आसानी होंगी और सही रूप से इस योजना की जानकारी उन तक पहुचेंगी।
Ladli Behna Yojana Ekyc
श्री मोहन यादव द्वारा जारी योजनाओ के लिए मध्यप्रदेश के लोगों को सदस्य आईडी या समग्र आईडी की जरूरत पड़ती हैं। Ladli Bahna Yojana में आवेदन हेतु आवेदिका को भी इस आईडी की जरूरत पड़ती हैं। तो लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत apply करने के लिए eKYC करना जरूरी हैं जो समग्र आईडी के माध्यम से होती हैं। आइए जानते हैं CM Ladli Bahna Yojana के लिए eKYC कैसे करे?
Ladli Bahna Yojana eKYC करने की प्रक्रिया
- लाड़ली बहना योजना के लिए eKYC करने के लिए सबसे पहेले अफिशल वेबसाईट समग्र पोर्टल में जाए। —->>> https://samagra.gov.in/
- इसके बाद नीचे eKYC करे पर क्लिक करे।

- इसके बाद eKYC यानि आधार कार्ड को समग्र या सदस्य आईडी से जोड़ने के लिए समग्र आईडी और कैपचा दाखिल करे और खोजे बटन पर क्लिक करे।

- अगर आपने अपने फोन नंबर को बदल दिया हैं तो आप इसे पहेले अपडेट कर सकते हैं।
- अगर फोन नंबर नहीं बदला हैं तो आप फोन नंबर एवं समग्र आईडी दाखिल करे फिर ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करे।

- अब अपने आधार कार्ड नंबर को या फिर वर्चुअल आईडी के option को चुन कर कोई एक दाखील करे ओटीपी द्वारा वाले ऑप्शन को चुने और फिर शर्तों वाले box को tick करले और बाद में आधार से ओटीपी का अनुरोध करे वाले बटन पर क्लिक करे।

ध्यान दे: यहाँ पर आप बीओमेट्रिक वाले ऑप्शन को चुन सकते हैं अगर आपके पास उंगली स्कैन करने वाला कोई उपकरण हैं।
- समग्र आईडी और आधार कार्ड अनुसार अपनी जानकारी को सही से पढ़ ले और बताई गई सूचनाओ का पालन करके स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजे बटन पर क्लिक करे।

- अब जब आपकी eKYC पूर्ण हो जाएगी तो आपको sucess का एक मेसेज दिखेगा अब आप Ladli Bahna Yojana का लाभ उठा सकते हैं।

तो इस प्रक्रिया अनुसार आप लाड़ली बहना योजना के लिए जरूरी eKyc पूर्ण कर सकते हैं। नीचे आप eKYC एवं DBT Status जानने की प्रक्रिया भी सिख सकते हैं।
Ladli Bahna Yojana eKYC और DBT Status चेक करे
लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए ekyc और dbt status चेक करने की जरूरत हमें पड़ती हैं क्योंकि यह दो status complete होते हैं तभी हम लाभ उठा सकते हैं।
- लाड़ली बहना योजना का eKYC और DBT Status चेक करने के लिए सबसे पहेले अधीकारिक वेबसाईट https://samagra.gov.in/ पर जाए।
- इसके बाद ई-केवायसी और डीबीटी की स्थिति जानें पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपको Samgra ID और captcha दर्ज करना हैं एवं आपको खोजे पर क्लीक करना हैं इतना करते ही eKYC और dbt status (स्थिति) सामने या जाएगा।

लाड़ली बहना योजना से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर
DBT की मदद से महिलाओ के खाते में योजना द्वारा मिलने वाली राशि सीधा उनके खाते में प्राप्त होती हैं। इसलिए इस प्रोसेस को DBT कहाँ जाता हैं।
समग्र आईडी https://samagra.gov.in पोर्टल के द्वारा बनाई जाती हैं ये मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए प्रदान करने जाने वाली एक सदस्य आईडी हैनी।
नहीं इस योजना का लाभ केवल विवाहित, तलकशुदा और विधवा महिलाएं उठा सकती हैं।
आधिकारिक वेबसाईट |
---|
https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
संपर्क सुविधा |
---|
📩 Email: cmlby.wcd@mp.gov.in |
☎️ Landline Phone: 0755-2700800 |